Swahili is spoken in East Africa - Kenya, Tanzania and Mozambique - mainly in the coastal region. It is composed of local grammar and Arabic and local words. What basics do I know about this language?
तो, सबसे पहले - Karibu! (यानि स्वागत) ।
इसके जवाब में आप कह सकते हैं - Asanete Sana (असांटे साना, यानि बहुत धन्यवाद ) ।
पूर्वी अफ़्रीक़ा में कई भाषाएँ हैं, लेकिन तांज़नीया की सरकारी भाषा है - स्वाहिली । स्थानीय व्याकरणों और पूर्वी अफ्रीकी-अरबी के कई शब्दों से मिलकर बनी यह भाषा लगभग सभी बोल लेते हैं । केनया और तांज़नीया में तो लगभग सभी ।
बोलचाल में 'ट' का उच्चारण काफी ठोस होता है, जो भारतीय भाषाओं और अंग्रेज़ी को छोड़कर दुनिया में बहुत कम मिलता है । फ्रेंच, स्पेनी, इतालवी, रूसी, चीनी, अरबी, फ़ारसी आदि भाषाओं के बोलने वाले Doctor को अक्सर दॉक्तोर उचारते हैं, जहाँ 'ट' और 'ड' की कमी साफ़ झलकती है । यहाँ ऐसा नहीं है ।
और इसके बाद कालवाची शब्दों को -
इसके बाद आप वाक्य बनाने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले
पढ़ना = soma
खाना = kula
इस भाषा में वाक्यों में संज्ञापद-कालपद-क्रियापद-अन्यपद का विन्यास रहता है । जैसे इन वाक्यों को देखें -
मैं कल पढ़ूंगा = Kesho ni ta soma
मैं कल पढ़ा था = Jana ni li soma
भूत-भविष्यत-वर्तमान बनाने के लिए क्रिया को नहीं बदलते हैं, संज्ञापद के बाद एक कालवाची पद लगा देते हैं - (na,li, ta में से एक) ।
कुछ शब्द (विशेषण) यहाँ से सीखिये जो मैने नुंगवी के एक गाँव में रिकार्ड किया -
इन विशेषणों के प्रयोग में ध्यान रखिये कि विशेषण, विशेष्य के बाद आता है । जैसे -
अच्छा बच्चा - Mtoto nzuri
लेकिन हिन्दी, अन्य भारतीय भाषाओं (उत्तर से दक्षिण तक) और अंग्रेज़ी में विशेषण पहले आता है, विशेष्य बाद में ।
वाक्य बनाने के लिए इससे सरल विधि शायद नहीं मिलेगी - https://www.youtube.com/watch?v=KSusBpgwPSI
तो, सबसे पहले - Karibu! (यानि स्वागत) ।
इसके जवाब में आप कह सकते हैं - Asanete Sana (असांटे साना, यानि बहुत धन्यवाद ) ।
पूर्वी अफ़्रीक़ा में कई भाषाएँ हैं, लेकिन तांज़नीया की सरकारी भाषा है - स्वाहिली । स्थानीय व्याकरणों और पूर्वी अफ्रीकी-अरबी के कई शब्दों से मिलकर बनी यह भाषा लगभग सभी बोल लेते हैं । केनया और तांज़नीया में तो लगभग सभी ।
बोलचाल में 'ट' का उच्चारण काफी ठोस होता है, जो भारतीय भाषाओं और अंग्रेज़ी को छोड़कर दुनिया में बहुत कम मिलता है । फ्रेंच, स्पेनी, इतालवी, रूसी, चीनी, अरबी, फ़ारसी आदि भाषाओं के बोलने वाले Doctor को अक्सर दॉक्तोर उचारते हैं, जहाँ 'ट' और 'ड' की कमी साफ़ झलकती है । यहाँ ऐसा नहीं है ।
भाषा की कुछ साधारण जानकारी
सबसे पहले इन शब्दों को सीखें -- मैं = ni, नी ।
- तुम = u, उ ।
- वह = wa, वा ।
और इसके बाद कालवाची शब्दों को -
- है (वर्तमान) = na, ना
- था (भूत) = li, ली
- होगा (भविष्यत्) = ta, ता
इसके बाद आप वाक्य बनाने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले
कुछ क्रिया
रहना = kaaपढ़ना = soma
खाना = kula
इस भाषा में वाक्यों में संज्ञापद-कालपद-क्रियापद-अन्यपद का विन्यास रहता है । जैसे इन वाक्यों को देखें -
मैं कल पढ़ूंगा = Kesho ni ta soma
मैं कल पढ़ा था = Jana ni li soma
भूत-भविष्यत-वर्तमान बनाने के लिए क्रिया को नहीं बदलते हैं, संज्ञापद के बाद एक कालवाची पद लगा देते हैं - (na,li, ta में से एक) ।
विशेषण
कुछ शब्द (विशेषण) यहाँ से सीखिये जो मैने नुंगवी के एक गाँव में रिकार्ड किया -
इन विशेषणों के प्रयोग में ध्यान रखिये कि विशेषण, विशेष्य के बाद आता है । जैसे -
अच्छा बच्चा - Mtoto nzuri
लेकिन हिन्दी, अन्य भारतीय भाषाओं (उत्तर से दक्षिण तक) और अंग्रेज़ी में विशेषण पहले आता है, विशेष्य बाद में ।
वाक्य बनाने के लिए इससे सरल विधि शायद नहीं मिलेगी - https://www.youtube.com/watch?v=KSusBpgwPSI
No comments:
Post a Comment