Saturday 21 March 2015

First impression of Thailand - Phuket - फुकित - दक्षिण थाइलैंड की एक छोटी झलक


फुकित - दक्षिण थाइलैंड की एक छोटी झलक

अधिकांश यहाँ बीचों के लिए आते हैं । दक्षिण-पश्चिमी तट पर काटा बीच । (Kata Beach, Phuket)



दक्षिणी थाईलैंड में मुख्य भूमि के ३० किमी पश्चिम, अंदमान सागर के पूर्वी किनारे पर बसा फुकित (अंग्रेज़ी में Phuket) पर्यटन के लिए जाना जाता है । ज़ाहिर है यहाँ जो दिखता है वो बाक़ी थाइलैंड से अधिक अंतर्राष्ट्रीय है । अंतर्राष्ट्रीय से मेरा मतलब दुनिया भर के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप । यानि ऐसी जगह जहाँ जगह-जगह अंग्रेज़ी के बोर्ड हों, सैंडविच हर दुकान में मिलती हो और अल्कोहल की कमी ना हो, इत्यादि .. । कुछ तो ऐसा ही है, लेकिन अंग्रेज़ी से अधिक सिरिलिक (रूसी, ताजिक सहित कई भाषाओं द्वारा प्रयुक्त) में लिखे हुए बोर्ड मिलेंगे । अंग्रेज़ी तो सिर्फ एयरपोर्ट पर दिखती है - लेकिन अक्सर टैक्सी वाले अंग्रेज़ी बोल लेते हैं ।

एक गली का नज़ारा, दोपहर के वक़्त । भारत के मुकाबिले थोड़ा ही अधिक शांत ।


दुकानों और गलियों में यहाँ काम चलाने लायक अंग्रेज़ी हर कोई बोल लेता है । आप इसकी तुलना मद्रास से तो नहीं कर सकते, लेकिन इंडोनेशिया के मुकाबिले अधिक साफ़ अंग्रेज़ी बोली जाती है । लेकिन जो भी जानकारी चाहिए लोगों से ही मिलेगी । साईनबोर्ड और अन्य जगहों पर थाई के अलावे अगर कुछ दिखा तो बहुत संभावना है कि ये सिरिलिक लिपि में हो, अंग्रेज़ी में नहीं ।

चावल का सूप - मज़ेदार


सड़कों पर लोग बाईं ओर चलते हैं, भारत और सिंगापुर की तरह । मसाज स्पा बहुत हैं । मैं जहाँ रुका था, यानि काटा बीच पर, वहाँ पारिवारिक महौल ज्यादा था । लोग अक्सर जोड़ों में आते थे । प्रवासी पंछियों की तरह । लोग भी मुख्यतः रूस, फ़िनलैंड जैसे देशो से थे । मार्च के महीने में यह अजीब बिल्कुल न था ।


थाई की गिनती -

  • ० -सुन (शून्य से मिलाएँ, याद रखने में आसानी होगी)
  • १ - निङ (निन)
  • २ - सों
  • ३ - शाम
  • ४ - सी
  • ५ - शा
  • ६ - होक
  • ७ - चात
  • ८ - पात
  • ९ - काओ
  • १० - सिप
बाकी की गिनती किसी दक्षिण-भारतीय भाषा जैसी ही है - यानि ग्यारह को दस-एक, बारह को दस-दो, तेरह को दस-तीन इस तरह । अधिक यहाँ देख लें

अंडमान से जुड़े शब्द कई बार दिखे । जो वाक्य मैं यहाँ सीखा वो इस यहाँ दिये गए हैं -
  • कैसे हैं - सबाई दिमई
  • बहुत गर्मी है - यिन माख
  • बहुत सर्दी है - लोन माख
  •  
थाई भाषा का एक संक्षिप्त गाईड यहाँ है । सीखते रहिए, घूमते रहिये । बीच कृष (आकर्षण) - 

मुख्य गली में Khan Baba के नाम से एक 'Indian Restaurant' है जो पाकिस्तानी लोगों ने खोल रखा है । उत्तर भारतीय (या पाकिस्तानी) खाने को जी चाह तो रहा था लेकिन उससे अधिक आकर्षण भारतीय अंदाज़ में बने चाय की थी (खौलाई हुई, दूध वाली) । अंदर गया तो खाना अच्छा लगा, थोड़ा महंगा ज़रूर था । लाहौर और गुजराँवाला (रणजीत सिंह का जन्म स्थान, अमृता प्रीतम और फ़िल्मकार कृषण चंदर भी यहीं के रहने वाले थे) के रहने वाले ये लोग, टीवी पे आ रहे पाकिस्तान के आयरलैंड के साथ चल रहे विश्वकप मैच का मज़ा ले रहे थे । मैने बातें की तो पूछे आप कहा से हो । जवाब दिया तो बोले "अरे वही जगह ना जहाँ लोग पान बहुत खाते हैं, फ़िल्मों में दिखाते हैं" । इस विशेषण को सुनकर अच्छा ही लगा । भारत में लोग बिहार को अन्य कई कारणों से जानते हैं । ख़ैर वो इस बात को लेकर भी अचंभित लगे कि मेरे पास ओरिजिनल पासपोर्ट और वीसा (Original Visa) था ।